23/09/2020,5:33:04 PM.
|
-बर्नपुर की वैगन कॉलोनी में दो दिनों से पानी नहीं, बिजली कटौती भी
-विरोध में महिलाओं ने किया बर्न स्टैंडर्ड कारखाने का घेराव
अगर पानी नहीं मिले तो जीवन कैसे बचेगा। और अगर इस गर्मी में बिजली में कटौती की जाए, वह भी शहरी इलाके में तो लोगों पर क्या बीतेगा…ये सवाल हैं जो बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कारखाने की कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं कारखाना प्रबंधन और प्रशासन से पूछी रही हैं।…दरअसल वैगन कॉलोनी में पिछले दो दिनों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है… वहीं बिजली में भी कटौती कर दी गई जिससे गर्मी के दिनों में बच्चों समेत सभी लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया….इन समस्याओं को लेकर बुधवार को वैगन कॉलोनी की महिलाओं ने बर्न स्टैंडर्ड कारखाने का घेराव किया। इलाके के पार्षद मिलन मंडल के नेतृत्व में यह घेराव किया गया। बिजली-पानी नहीं मिलने से वैगन कॉलोनी के सैकड़ों लोगों को कितने मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, यह महिलाओं ने मीडिया को बताया।……..बाइट
-बीजेपी के युवा मोर्चा का 6 अक्टूबर को नवान्न घेराव कार्यक्रम
-अनुपम हाजरा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर किया हमला
केंद्र की मोदी सरकार से देश के युवक रोजगार मांग रहे हैं। युवाओं में इतना गुस्सा है कि उन्होंने 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ही रोजगार दिवस बनाकर सोशल मीडिया में अपना विरोध जताया। लेकिन इधर बंगाल में भाजपा ममता बनर्जी की सरकार से युवाओं को रोजगार से वंचित करने का आरोप लगा रही है। इसी सिलसिले में उसने आगामी 6 अक्टूबर को नवान्न घेराव का कार्यक्रम बनाया है। इसकी तैयारी के लिए बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा बुधवार को आसनसोल आए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर हमला किया…..बाइट -अनुपम हाजरा
-अवैध बालू सप्लाई करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई पड़ी उल्टी
-गाड़ी मालिकों ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
पश्चिम बंगाल सरकार के जिला प्रशासन ने आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, बाराबनी और दुर्गापुर समेत अन्य इलाकों में अवैध बालू उठाने को लेकर अभियान चला रखा है। करीब पिछले 15 दिनों से जारी इस अभियान के तहत बालू और अन्य चीजों के लदीं गाड़ियों को जब्त किया गया है। लेकिन प्रशासन की यह कार्रवाई उसके खिलाफ ही चली गई है। बालू, गिट्टी, पत्थर की सप्लाई करने वालों ने पुलिस पर ही अवैध वसूली का आरोप लगाया है। साथ ही इन लोगों सवाल उठाया है कि जिन गाड़ियों से सरकारी कामों के लिए बालू-गिट्टी की सप्लाई हो रही है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, वे गाड़ियां जब्त नहीं की जा रही है लेकिन हमारी गाड़ियों को जब्त कर लिया जा रहा है….बाइट
बहरहाल प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आसनसोल बिल्डिंग मेटरियल्स सप्लाई एसोसिशए ने आंदोलन का मन बना लिया है…इनका कहना है कि बृहस्पतिवार को वे एचएलजी मोड़ के पास इकट्टा होंगे और वहां धरना देंगे….. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे—-.बाइट
बालू-गिट्टी व पत्थर सप्लाई करने के व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि करीब 200 गाड़ियां चलती हैं और परोक्ष और अपरोक्ष रूप से हमारे व्यवसाय से 10 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। प्रशासन की कार्रवाई से उनके व्यवसाय का नुकसान हो रहा है और लोगों की रोजी-रोटी पर खतरा पैदा हो गया है। —-बाइट
-जेल से रिहा होने के बाद बाप्पा चटर्जी का मुख्यमंत्री और मेयर पर हमला
-आसनसोल नगर निगम की तस्वीर वायरल करने पर हुए थे गिरफ्तार
आसनसोल नगर निगम के साइन बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव बाप्पा चटर्जी को आखिर जमानत मिल गई और मंगलवार की रात उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। बाप्पा चटर्जी का जेल से रिहा होने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और उनके चेहरे और सिर को गुलाल से रंग दिया…..रिहा होने के बाद बाप्पा चटर्जी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी भले कितने भी बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दें, उनकी हत्या कर दी जाए लेकिन बीजेपी को बंगाल में रोका नहीं जा सकता है….बाइट
बाप्पा चटर्जी को आसनसोल नगर निगम की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था। बाप्पा ने आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी पर भी हमला किया और उन पर कई आरोप लगाए…—बाइट
-परासकोल कोलियरी इलाके में अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी
-हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच शुरू की
झाड़ियों से घिरे इस इलाके में एक व्यक्ति की लाश बरामद होने से अंडाल थाना इलाके के परासकोल कोलियरी इलाके में सनसनी फैल गई…..स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह एक अपरिचित व्यक्ति को मृत अवस्था में झाड़ियों के बीच देखा… उसके चेहर और शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे….इससे स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि करीब 45 साल की उम्र के इस व्यक्ति की हत्या की गई है….उनका यह भी कहना है कि शायद इसकी हत्या कहीं और की गई और लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है…..बहरहाल पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया….पुलिस मामले की जांच कर रही है…पुलिस के लिए यह पता लगाना चुनौती है कि यह व्यक्ति कौन है और यहां तक कैसे पहुंचा। और अगर इसकी हत्या हुई तो किन लोगों ने की है…..
हेड लाइंस
-अवैध बालू उठाई और सप्लाई के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पड़ी उल्टी, गाड़ी मालिकों ने पुलिस पर ही लगाया पैसे लेने का आरोप
-पानी-बिजली को लेकर बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कारखाने के मेन गेट पर महिलाओं का प्रदर्शन, दो दिनों से पानी सप्लाई नहीं करने का लगाया आरोप
-बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता बाप्पा चटर्जी ने जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री और आसनसोल के मेयर पर साधा निशाना, कहा-जितना कर लें, बीजेपी को रोकना संभव नहीं
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply