23/11/2020,5:07:24 PM.
|
आनंद धारा रॉयल, वेबल आईटी पार्क, ज्योति नगर, 29 कट्टा जमीन पर बी प्लस जी सेवन, 61 फ्लैट, दो बेडरूम 20-25, तीन बेडरूम 30-35 लाख का
सुविधा क्या-क्या ( 20)
27 सेकेंड- ज्योति नगर में करने का कारण
35 सेकेंड भी सुविधा
आनंदधारा रॉयल की लॉन्चिंग, ग्राहकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
बी+प्लजी= 7 मंजिला अपार्टमेंट
हालांकि कोरोना संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था की गति धीमी है। लेकिन बावजूद इसके आसनसोल में रियल इस्टेट सेक्टर में नए -नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। पिछले दिनों आसनसोल सेनरेले रोड के निकट ज्योति नगर में एक नये प्रोजेक्ट आनंदधारा रॉयल की लॉन्चिंग हुई है। गजपति होम्स के द्वारा ज्योति नगर में 29 कट्ठे जमीन पर आनंदधारा रॉयल अपार्टमेंट को विकसित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट लॉन्च होने के समय काफी सारे ग्राहक फ्लैट बुकिंग कराने के इरादे से आए थे। इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए गजपति होम्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुशील चमरिया ने बताया कि यह अपार्टमेंट रॉयल सेगमेंट क्लास का है………….बाइट ( 30 सेकेंड का वीडियो)ः
आनंदधारा रायल जहां विकसित किया जा रहा है कि उसके आस-पास ही कई सारे पहले के बड़े प्रोजक्ट पर भी काम चल रहा है। अपार्टमेंट में कई सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, और यह इलाका भी सभी सुविधाओं के नजदीक है, जैसा कि सुशील चमरिया कहते हैं……………..बाइट ( 20,27, 35 सेकेंड वाले वीडियो)
बहरहाल गजपति होम्स द्वारा विकसित किए जा रहे आनंदधारा रॉयल ग्राहकों को इसलिए भी आकर्षित कर रहा है कि इसके प्लैट की कीमत बहुत अधिक नहीं है। दो बीएचके फ्लैट की कीम 20 से 25 लाख और तीन बीएचके फ्लैट की कीमत 30 से 35 लाख के बीच है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply