27/10/2023,9:29:33 PM.
|
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल के एक और वरिष्ठ सदस्य को केंद्रीय एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन घोटाले के सिलसिले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे ईडी अधिकारी बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को लेकर ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्ट लेक स्थिल आवास पहुंचे थे।
करीब 21 घंटे की पूछताछ के बाद आधी रात बाद शुक्रवार की अलहे सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और ईडी अधिकारी उन्हें अपने दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले गये। सुबह उन्हें मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। वहां से सीधे उन्हें बैंकशॉल कोर्ट में लाकर पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ कई सबूत पेश किये गये। साथ ही उनके करीबी के पास से मिली एक डायरी का जिक्र किया गया जिसमें करीब 12 करोड़ लेनदेन की बात का जिक्र है।
कोर्ट ने ज्योतिप्रिय मल्लिक को 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। लेकिन न्यायाधीश द्वारा फैसला देने के बाद कोर्ट में ही मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक की तबीयत खराब हो गयी। वह कुछ देर लिए बेहोश हो गये थे। कोर्ट में मौजूद उनकी लड़की ने उनके सिर पर पानी दिया तब उन्हें होश आया। उसके बाद उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। लेकिन ज्योतिप्रिय प्राइवेट अस्पताल में जाना चाहते थे लेकिन कोर्ट ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया और एक मेडिकल बोर्ड गठन कर उनकी जांच करने को कहा। अस्पताल से रिलीज होने के बाद वह ईडी की हिरासत में रहेंगे। बहरहाल वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस ने एक साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर हमला किया और उसे भ्रष्टाचारी सरकार बताया है। गौरतलब है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक के पहले ममता बनर्जी की सरकार में नंबर दो समझे जाने वाले वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किये गये थे और वह अब भी जेल में हैं।
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply