देश का धार्मिक और पर्यटन राज्य ओडिशा पर भी हमारा फोकस रहेगा। अपनी गरीबी की बदतरीन कहानियों को पीछे छोड़ कर यह प्रदेश विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है। राज्य में तेज औद्योगिक विकास के साथ ही नई आर्थिक-वाणिज्यिक गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं और अवसरों के नये दरवाजे खुल रहे हैं। राजनीति, संस्कृति, कला, उद्यमशिलता व अन्य क्षेत्रों में नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं जो देश को एक नई दिशा दिखा रही हैं। इस प्रदेश के नये बदलते हालात की भी हम अद्यतन जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
Apart from this, we will have our focus on the religious and tourist destination of our great country, the land of Lord Jagannath, the state of Odissa. This state is on the path of expeditious development leaving behind the stories of poverty and starvation. In the state, new economic, commercial activities are picking up very fast with the rapid industrial growth and new opportunities are opening up. New stories are being written in the political, cultural, art, entrepreneurship and many other sectors. We will keep you updated continuously about the changing scenario of the state.