19/08/2020,11:17:35 AM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई से कराने की मांग पूरी होने के बाद परिवार के साथ ही दो महीने अभियान चला रहे प्रशंसकों को बड़ी खुशी मिली है। इस खुशी में बॉलीवुड के वे लोग भी शामिल हो गए हैं जो अभी तक पूरे मामले में शांत बने हुए थे। इनमें सबसे बड़ा नाम सुपरस्टार अक्षय कुमार का है।
अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने के फैसले देने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-सत्य की जीत होगी। अक्षय ने इससे पहले कभी सुशांत मामले को प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अन्य बड़े बॉलीवुड अभिनेताओं-अभिनेत्रियों की तरह ही वे भी खोमोशी पूरी चीजों को देख रहे थे। जबकि इस मामले में मुंबई से लेकर पटना और दिल्ली में दो महीने से घमासान मचा हुआ था। अब देखना है कि अक्षय कुमार की तरह ही दूसरे बड़े अभिनेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई बयान देते हैं कि नहीं।
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail 🙏🏻 #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री कंगना रणनौत ने सीबीआई जांच की मांग के अभियान की बड़ी जीत बताया है। वहीं सुशांत मामले में शुरू से सीबीआई जांच के लिए मांग करने वाले अभिनेता शेखर सुमन ने कहा है कि यह न्याय की जीत है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय, विश्वास, आशा और लोकतंत्र की जीत है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply