भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 हजार के पार, 25 लाख कोरोना मरीज ठीक भी हुए

27/08/2020,4:23:05 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः कोरोना महामारी की वजह से भारत में मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार पार कर गया है। वहीं देश में अब तक 25 लाख से अधिक कोविड मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि देश में औसतन रोजोना 60 हजार नए मामले आ रहे हैं।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में देश में 1,023 कोरोना मरीजों की मौत हुई जिससे कुल मरीजों के मरने की आंकड़ा 60,472 तक पहुंच गया है। भारत दुनिया का ऐसा चौथा देश है जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार के पार है। भारत के पहले अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको हैं। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा करीब दो लाख तक पहुंच गया है जबकि ब्राजील में यह एक लाख के पार है।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से मौतों का प्रतिशत काफी कम है। भारत में यह दर 1.83 फीसदी है। इसका कारण यह बताया गया है कि देश में भले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रहा है लेकिन वे तेजी से ठीक भी रहे हैं। गुरुवार तक भारत में 25 लाख कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल भारत में गुरुवार के आंकड़े के मुताबिक कुल  33,10,234 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें गुरुवार को 60,472 नए मामले  भी शामिल हैं।

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *