दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती प्रणव मुखर्जी की शारीरिक अवस्था में गिरावट, डॉक्टर बचाने में जुटे

31/08/2020,11:47:41 AM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः पिछले 10 अगस्त से दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अवस्था संकटजनक बन हुई है। एक दिन पहले के मुकाबले उनकी अवस्था कुछ और खराब हुई है। डॉ मुखर्जी मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद से ही वेंटिलेटर के सहारे हैं।

सेना अस्पताल ने आज अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि पिछले दिन के मुकाबल प्रणव मुखर्जी की शारीरिक अवस्था में गिरावट हुई है। फेफड़े में संक्रमण के कारण उन्हें सेप्टिक शॉक से गुजरना पड़ा है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति की शारीरिक अवस्था बिगड़ी है और वह अभी वेंटिलेटर के सहारे हैं, फिर भी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी तरह से उन्हें बचाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे हैं।

मालूम हो कि नौ अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे। दूसरे दिन उन्हें कुछ न्यूरो समस्याएं हुई थीं जिसके बाद अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून जमने का पता चला। उसी दिन उनका ऑपरेशन किया गया। अस्पताल लाए जाने के समय उनका कोविड टेस्ट भी किया गया था जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऑपरेशन के बाद से ही वे वेंटिलेटर के सहारे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *