2

03/10/2020,7:11:24 PM.

आसनसोल दक्षिण में तापस व कुल्टी में उज्जवल के नेतृत्व में निकले जुलूस

-दोनों जगह निकले जुलूस में बड़ी संख्या लोग हुए शामिल

जहां आसनसोल उत्तर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलय घटक ने हाथरस घटना के विरोध में निकले जुलूस का नेतृत्व किया, वहीं आसनसोल दक्षिण इलाके में भी यहां के विधायक तापस बनर्जी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रानीगंज इलाके के तहत आने वाले वल्लभपुर में निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।..उधर कुल्टी विधानसभा इलाके में वहां के विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में हाथरस मुद्दे पर ही जुलूस निकाला गया। जीटी रोड पर निकले जुलूस में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए..

हेड लाइंस

-हाथरस कांड की राजनीतिक आंच शिल्पांचल तक पहुंची, ममता बनर्जी के आह्वान पर जगह-जगह निकला तृणमूल कांग्रेस का जुलूस, लगे योगी के खिलाफ नारे

-मंत्री मलय घटक और मेयर जितेंद्र तिवारी ने की हाथरस घटना की निंदा, बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

-आसनसोल के वरिष्ठ वकील सुब्रत चटर्जी बनाए गएं तृणमूल प्रदेश लीगल सेल के महासचिव, न्यूज प्रहर को दिए इंटरव्यू में कहा- अब आसनसोल में हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच लाना मकसद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *