03/12/2020,5:15:54 PM.
|
सिलीगुड़ी: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग आगामी छह दिसंबर को सिलीगुड़ी के इंदिरा गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में लाखों की संख्या में बिमल के समर्थक जुटने वाले है। जिस वजह से शहर को जाम मुक्त रखने के लिए सिलीगुड़ी से दूर अढ़ाई माइल में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जीजेएम के उपाध्यक्ष विशाल छेत्री ने पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी दी।
विशाल छेत्री ने कहा कि पहले यह जनसभा सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में होने वाली थी। लेकिन समर्थकों की संभावित हुजूम को देखते हुए जनसभा को शहर से बाहर इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि जनसभा के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। पार्किंग के लिए अलग स्थान चिन्हित किया गया है। जैसे डुआर्स से आने वालों समर्थकों के लिए पीसी मित्तल बस टर्मिनल में पार्किंग जोन बनाया गया है। जबकि दार्जिलिंग एंव मिरिक से आने वाले समर्थकों के लिए सभास्थल पर ही पार्किंग जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बिमल गुरुंग पहाड़ नहीं जा रहे है। वे कुछ समय सिलीगुड़ी में बिताएंगे। उल्लेखनीय है कि बिमल गुरूंग ने हाल ही में एनडीए छोड़ कर तृणमूल से राजनीतिक समझौता किया था ।
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply