बंगाल में स्मृति, निर्मला, रविशंकर, मेघवाल व धर्मेंद्र करेंगे वर्चुअल सभा, निशाने पर ममता

22/06/2020,5:36:43 PM.

कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल में वर्चुअल रैली की भारी सफलता के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अपने दिग्गज केंद्रीय नेताओं को बंगाल में बैटिंग के लिए उतार रही है। कई केंद्रीय मंत्री आगामी 24 जून से वर्चुअल रैली करने वाले हैं, जिनके निशाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी।

केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 की उपलब्धियों का बखान करेंगे और ममता सरकार की खामियों को उजागर करेंगे। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विश्वप्रिय रायचौधरी ने बताया कि केंद्रीय वस्त्र, महिला व शिशु मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद व केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री और केंद्रीय भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पांच अलग-अलग दिन और अलग-अलग जोन की वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे। इसमें शाह के बाद बंगाल की पहली वर्चुअल रैली केंद्रीय कपड़ा और महिला व शिशु मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून को संबोधित करेंगी।

इरानी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से सभा संबोधित करेंगी, जबकि प्रदेश स्तर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इनका प्रसारण फेसबुक, ट्वीटर व वेबकैम के माध्यम से किया जायेगा। बूथ व मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से लिंक भेजा जायेगा। सोशल मीडिया से इनका सीधा प्रसारण होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल सभा को पौन तीन करोड़ लोगों ने सुना था। आशा है कि केंद्रीय मंत्रियों की वर्चुअल सभा को एक करोड़ से अधिक लोग सुनेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद 26 जून को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, 28 जून केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, 30 जून को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल व दो जुलाई को रविशंकर प्रसाद सभा वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे। ये क्रमश: प्रदेश भाजपा के पांच अलग-अलग जोन की सभा को संबोधित करेंगे। गौर हो कि गत 9 जून को वर्चुअल जरिए से बंगाल के लोगों को संबोधित कर चुके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया था और आश्वस्त किया था कि पार्टी बंगाल को सोनार बांग्ला यानी संस्कृति संपन्न बंगाल बनाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *