05/10/2020,11:45:30 AM.
|
बंगाल में चुनावी हिंसा शुरू, टीटागढ़ में बीजेपी पार्षद की हत्या से उबाल
अर्जन सिंह के करीबी थे टीटागढ़ के पार्षद मनीष शुक्ला
हत्या के विरोध में बैरकपुर बंद, पथावरोध
पश्चिम बंगाल में अभी विधानसभा चुनाव आने में छह महीने की देरी है लेकिन यहां हिंसक चुनावी होली अभी शुरू हो गई है। इस हिंसक चुनावी होली में पहली भेंट बीजेपी के टीटागढ़ के पार्षद मनीष शुक्ला चढ़े हैं। उनकी टीटागढ़ में अपने ऑफिस के बाहर रविवार शाम अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। मनीष बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के साथ एक सभा कर लौटे ही थे कि उनपर पहले से घात लगाए बदमाशों ने दनादल गोलियां चला दीं। इस युवा नेता की हत्या से बाद भाजपा ने सोमवार को बैरकपुर में 12 का बंद बुलाया जिसका असर सड़कों पर दिख रहा है। जगह-जगह रास्तों पर अवरोध कर किया गया। कल्याणी एक्सप्रेस वे पर भाजपा कार्यकर्ता टायर जलाकर सड़क पर बैठ गए हैं।
वहीं भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी पार्षद मनीष शुक्ला की रविवार रात हत्या की घटना के सिलसिले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राज्य सरकार के गृह सचिव और राज्य पुलिस के डीजी को तलब किया है। राज्यपाल पहले भी ऐसी घटनाओं पर राज्य के शीर्ष अधिकाकिरियों को तलब कर चुके हैं।
मनीष की हत्या भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार की रात ही एक वीडियो जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आज फिर भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की तृणमूल के गुंडो नें गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही। इधर भाजपा सचिव और बंगाल के सह प्रभारी अरविंद मेनन ने भी घटना की निंदा की है। बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, “मेरे भाई मनीष की हत्या का तरीका, इसमें अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल इस बात को स्पष्ट करते हैं कि सबकुछ प्रशासन और पुलिस के संरक्षण में हुआ है। लक्ष्मण रेखा पार कर दी आज, अब भुगतना पड़ेगा।” पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इसे लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उल्लेखनीय है कि मनीष बैरकपुर में पार्टी की एक रैली में शामिल हुए थे।
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply