14/09/2020,9:43:33 PM.
|
कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी के सबनपुर पुराना काली मंदिर के सामने नेशनल हाईवे पर दुर्घटना, हाइव ने मोटसाइकिल को घुमाने के समय, दो में एक गंभीर, आसनसोल जिला अस्पताल, घातक हाइवा डंपर जब्त किया, चौरंगा लाया, दामागोड़िया साइडिंग जाने केसमय घुमाते है, गति तेज
-कुल्टीः हाइवा डंपर ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा
-चौरंगी में नेशनल हाइवे पर हादसा, 2 लोग घायल
Intro- कोयला ले जाने वाले डंपर के चालक अकसर बहुत लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। इसका नतीजा होता है कि इन बड़ी गाड़ियों की चपेट में अकसर छोटी गाड़ी मसलन मोटसाइकल आती जाती है,…और तब किसी की जान चली जाती है या फिर कोई गंभीर रूप से घायल हो जाता है।
VO- यह मोटरसाइकिल एक हाइव डंपर की चपेट में आ गयी थी….इस गाड़ी पर दो लोग बैठे थे जिन्हें घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में ले जाया गया है। दुर्घटना के साक्षी लोगों ने बताया है कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है जबकि दूसरा ठीक है। मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों लोग रामनगर के रहने वाले थे …दरअसल यह दुर्घटना कुल्टी थाना इलाके के चौरंगी फाड़ी के तहत सबनपुर पुराना काली मंदिर के सामने हाइवे पर घटी है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि जब हाइवा गाड़ी दामागोड़िया साइडिंग की तरफ जाने के लिए घूमी तभी उसने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी की गति काफी तेज थी….Byte
कोरोना पॉजिटिव मिले मेयर की शारीरिक अवस्था अब ठीक
कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा है इलाज
Intro-आसनसोल नगर निगम के कई कर्मचारियों के बाद मेयर जितेंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे….अब उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है…
VO- आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आसनसोल में एक तरह से हड़कंप मच गया था। ना सिर्फ नगर निगम, बल्कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में भी बेचैनी देखी गई थी। मेयर के साथ दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले राज्य के मंत्री मलय घटक समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने अपने को होम आइसोलेशन में कर लिया था।…यहां तक कि पहले से तय पार्टी से जुड़े और अन्य कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए….बहरहाल सोमवार को मेयर जितेंद्र तिवारी के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनकी शारीरिक अवस्था पहले से काफी बेहतर है…उनका कोलकाता के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है… डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर रख रही है। दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही उन्हें कोलकाता ले जाया गया है।
बहरहाल मेयर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आने के बाद से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र और उनके विधानसभा क्षेत्र पांडेश्वर में उनके जल्द ठीक होने के लिए पूजा-पाठ शुरू किए गए। मंदिरों में विशेष पूजा की गई। सोमवार को उनके कुछ समर्थकों ने आसनसोल बाईपास के प्रसिद्ध घाघड़बुड़ी मंदिर में मेयर के स्वास्थ्य के लिए पूजा पाठ की….Byte
—
राजू बने आईएनटीटीयूसी की परिवहन यूनियन के संयोजक
समर्थकों ने आसनसोल बस स्टैंड में पटाखे फोड़ कर मनाईं खुशियां
Intro-अगर श्रमिक संगठन में भी कोई बड़ा पद मिल जाता है तो खुशी की वजह बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ राजू अहलुवालिया के साथ। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि उन्हें आसनसोल में बस कर्मियों के संगठन में कोई पद मिला है।
VO- आसनसोल श्रमिक संगठनों से जुड़े मामले में राजू अहलुवालिया कोई नया नाम नहीं है। राज अहलुवालिया पिछले कई सालों से खासकर परिहवन श्रमिक संगठनों से जुड़े रहे हैं और परिवहन कर्मियों को एकजुट करने में भी लगे रहे हैं…अब उन्हें तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़े आईएनटीटीयूसी की परिवहन यूनियन का संयोजक बनाया गया है….राजू अहूलवालिया को आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पड़ियाल द्वारा आसनसोल महकमा में परिवहन यूनियन का संयोजक बनाया गया है। इससे उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी गई। इन लोगों ने बस स्टैंड में पटाखे फोड़ कर अपनी खुशियों का इजहार किया…—-लाइव फुटेज.
राजू अहलुवालिया ने श्रमिक संगठन में पदभार दिए जाने से मंत्री मलय घटक समेत अन्य पार्टी नेताओं की शुक्रिया अदा की और बसकर्मियों के लिए काम करने का आश्वासन दिया…Byte
मेजियारा,बाराबानी थाना, रायमुनि टुडू 30
पावर ग्रिड के टावर पर चढ़ी महिला, लगी भीड़
बाराबनी थाना इलाके के मेजियारा की घटना
Intro-पावर प्लांट से सब स्टेशन तक बिजली को ग्रिड के जरिये पहुंचाने वाले टावर पर अगर कोई चढ़ जाए तो उसे सिरफिरा ही कहेंगे….दरअसल एक महिला एक टावर पर चढ़ गई…..लेकिन क्या वह सिरफिरा है, यह डॉक्टरी जांच में ही पता चलेगा.
VO- लोगों की यह भीड़ कुछ अनहोनी की ओर इशारा कर रही है…बात भी कुछ ऐसी ही है….पावर ग्रिड के इस टावर पर एक महिला चढ़ गई है जिसका नाम रायमुनि टुडू बताया गया है…इसकी उम्र 30 साल बतायी जा रही है..यह हैरान करने वाली बात है कि वह टावर के काफी ऊपर तक चढ़ गई है जबकि बिना ट्रेनिंग ऐसा करना मुश्किल काम है…बहरहाल यह टावर पर क्यों चढ़ी है, यह यहां जमावड़ा लगाए लोगों में से किसी को पता नहीं है…..लेकिन इसे टावर पर चढ़े देख जरूर लोगों में काफी कौतुहल है….लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह क्यों टावर पर चढ़ी है…बहरहाल घटना की जानकारी बाराबनी थाने की पुलिस तक पहुंची….दमकल विभाग को भी दी गई….पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी उसे काफी देकर उतारने की कोशिश करते रहे… आखिर वह धीरे-धीरे नीचे उतर आई….उसे जांच के लिए पुलिस आसनसोल जिला अस्पताल ले गई…यह इलाका यानी मेजियारा के लोग कहते हैं कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन यह तो डॉक्टर ही जांच के बाद बता पाएंगे..
बराकर रेलवे ब्रिज के नीचे फंदे से लटकता मिला व्यक्ति
Intro-रेलवे ब्रिज के नीचे भला कोई क्यों फांसी लगा लेगा, यह बड़ा सवाल है….लेकिन एक ऐसी घटना बराकर रेलवे स्टेशन के नजदीक घटी है जिसने सबको हैरान कर दिया है–
VO-दरअसल रेलवे ब्रिज के नीचे लटकता यह व्यक्ति कैसे यहां तक पहुंचा, यह किसी को पता नहीं है…..लेकिन सुबह लोगों की इस पर नजर पड़ी। यह व्यक्ति जहां लटकता पाया गया, वह बराकर नदी पर बना नया डाउन रेलवे ब्रिज है….ब्रिज शुरू होने के ठीक पहले यह व्यक्ति झाड़ियों के बीच लटकता पाया गया। पीली रस्सियों में गले पर फंदा लगा दिखा। सुबह कुछ लोगों ने देखा था। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस व आरपीएफ को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंच कर पहले तहकीकात की और फिर उसकी लाश को वहां से निकाला.. फंदे से लटका मिला व्यक्ति करीब 45 साल का लग रहा था. बहरहाल उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया….यह व्यक्ति कौन है, कैसे यहां तक पहुंचा, पुलिस इसकी जांच कर रही है..
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply