26/09/2020,8:20:58 PM.
|
-अल्पसंख्यक मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी का बीजेपी पर हमला
-बर्नपुर गुरुद्वारा में सिद्दीकुल्ला को किया गया सम्मानित
पश्चिम बंगाल के अल्सख्यंयक विभाग के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी शनिवार को बर्नपुर में एक कार्यक्रम में शरीक हुए।..बर्नपुर गुरुद्वारा में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा एक समारोह में उन्हें समान्नित किया गया। इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे….इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सिद्दीकुल्ला ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। कुछ दिनों पहले अलकायदा से जुड़े छह आतंकी मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किए गए थे..उसके बाद से बीजेपी के नेताओं ने लगातार पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगाया।..इसका जवाब देते हुए सिद्दीकुल्ला ने कहा कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है………..बाइट
इन दिनों कृषि बिल को लेकर देश भर में चल रहे आंदोलन पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि यह सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है…..बाइट
-आसनसोल के गाड़ुई अंचल में मिले बुरी तरह घायल 2 लोग
दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान
—ये लोग कौन हैं, यह कोई नहीं जानता।…..इनकी यह हालत किसने की है, यह भी कोई नहीं जानता…लेकिन अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि ये कौन हैं….कहां से आए हैं…..और इनकी यह दशा किसने बनाई है….दरअसल शनिवार को ये दो लोग गंभीर अवस्था में घायल और बेहोशी की हालत में मिले हैं.. मिलने की जगह आसनसोल उत्तर थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग -1 के किनारे गाड़ुई अंचल बताया गया है….इनमें से एक के शरीर पर लगभग कपड़े नहीं हैं…शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं.,.,,एक के मुंह पर भी गंभीर चोट दिखाई दी है…–बहरहाल पुलिस ने इन दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल विभाग में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने इनको जरूरी चिकित्सा की है।.. अब पुलिस इनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है…ताकि इनके साथ क्या हुआ है, यह पूछताछ में पता चल सके।..–लेकिन दो लोगों को गंभीर घायल अवस्था में मिलने से गाड़ुई अंचल के लोगों में चिंता देखी जा रही है।..
-अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे राज्य के मंत्री मलय घटक
-बढ़ा रहे जनसंपर्क, लोगों से मिलना-जुलना बढ़ा
आसनसोल उत्तर विधानसभा केंद्र के विधायक और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार में श्रम व कानून मंत्री मलय घटक इन दिनों बहुत व्यस्त हो गए हैं।..उनका लोगों से मिलना-जुलना बढ़ गया है।…वह कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं…हालांकि बंगाल में विधानसभा चुनाव तो अगले साल अप्रैल-मई महीने में होना है लेकिन मलय घटक शिल्पांचल में तृणमूल कांग्रेस से सबसे वरिष्ठ नेता हैं और राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं…चूंकि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में अपनी शक्ति बढ़ाई हैं, अपना वोट शेयर बढ़ाया है, इसलिए मलय घटक जानते हैं कि 2021 के विधानसभा चुनाव का खेल पिछले विधानसभा चुनाव जैसा नहीं होगा……प्रतिद्वंद्वी यानी राज्य में दूसरी प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी बीजेपी अपनी शक्ति बढ़ाने में लगी है, इसलिए तृणमूल के वरिष्ठ नेता मलय घटक अभी से अपना जनसंपर्क बढ़ाने में लग गए हैं।……शनिवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र यानी आसनसोल उत्तर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हालांकि उन्होंने कुल्टी में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में सरकारी कार्यक्रम भी शामिल थे…
दरअसल शिल्पांचल के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसका मंत्री खासकर ध्यान दे रहे हैं….शनिवार को आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 55 के कुमारपुर में सबडिवीजनल लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम का श्रम मंत्री मलय घटक ने उद्घाटन किया…उन्होंने यहां असंगठित क्षेत्र के 137 श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा कार्ड प्रदान किये। इसके साथ उन्होंने पेंशन और डेथ बेनिफिट कार्ड भी बांटे। इस मौके पर घटक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजनाओं की बढ़ाई की।……..भाषण—(छोटो)
वहीं कुल्टी के केंदुआ में भी सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में मलय घटक शामिल हुए…यहां भी उन्होंने 50 लोगों को सामाजित सुरक्षा योजना के तहत पासबुक प्रदान किये….इस कार्यक्रम की खास बात है कि यहां विभिन्न दलों के कई सारे लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया……भाषण—-छोटा
श्रम व कानून मंत्री मलय घटक का एक और कार्यक्रम रक्तदान शिविर से जुड़ा था। वह आसनसोल के बबुआ तालाब में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित हुए।..यह रक्तदान शिविर इंसानियत सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से लगाया था।..मलय घटक ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन वाले जुमले पर तंज कसा……भाषण—(छोटा)
मलय घटक का आसनसोल के पुराना स्टेशन इलाके में शनिवार की शाम को ही एक पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम रहा। दरअसल राज्य में तृणमूल कांग्रेस किसी भी हाल में बीजेपी को रोकना चाहती है..साथ ही अपना सत्ता बरकरार रखना चाहती है…इसलिए पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आदेश पर पार्टी के नेता जनसंपर्क बढ़ाने में लग गए हैं।..
कुल्टी में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
कुल्टी के केंदुआ हाई स्कूल मैदान में सतबीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ है। शनिवार को इसका उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कुल्टी के विधायक उज्जवल चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव मौजूद थे। उन्होंने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पार्षद प्रेमनाथ साव, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष बिमान आचार्य समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे…
बीजेपी के आसनसोल उत्तर मंडल-3 ने मनाई पं. दीनदयाल की जयंती
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल की जयंती मनाई गई।..पार्टी के आसनसोल उत्तर मंडल-3 के द्वारा एक कार्यक्रम कर पंडित दीनदयाल को याद किया गया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजिल दी।
-मुकुल राय को बीजेपी ने दिया बड़ा पद, बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
-2021 के चुनाव में उनकी रहेगी बड़ी भूमिका
एक दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ दुर्गापुर आए थे मुकुल राय।… अब मुकुल राय के लिए पार्टी नेतृत्व से बड़ी खबर आई है। बीजेपी ने शनिवार को अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है जिसमें मुकुल राय को बड़ा पद दिया गया है। मुकुल को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है….मालूम हो कि बंगाल में हुए पंचायत चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में बेजीपी को बड़ी सफलता दिलाने में मुकुल राय का बड़ा हाथ था…तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने पार्टी का संगठन मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई थी..इसलिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी थे। उन्होंने 1917 में बीजेपी में दामन थामा था…तब से पार्टी ने उन्हें काफी महत्व दिया है।..हालांकि बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ उनके मतभेद की खबरें आती रही हैं…बावजूद इसके अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेतृत्व ने मुकुल राय को महत्व देते हुए उपाध्यक्ष पद का इनाम दिया है। …लगता है बीजेपी उनकी संगठन क्षमता के सहारे बंगाल में सत्ता पर काबिज होने का प्रयास करना चाहती है..
—
उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद मुकुल राय ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें दायित्व दिया है, उसका वह अच्छा से पालन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी पार्टी जितने जा रही है। हम सब मिलकर यह संभव बनाएंगे।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply